ओ.एस.जी.यू.में निशुल्क सामान्य एवं स्त्री चिकित्सा कैंप

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 17      अक्टूबर :

ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय में ओम मेडिकल सैंटर और अमनदीप हॉस्पिटल द्वारा  16 अक्तूबर बुधवार को निशुल्क सामान्य एवं स्त्री चिकित्सा कैंप लगाया गया। पूरा कार्यक्रम विश्वविद्यालय के चांसलर डा पुनीत गोयल और प्रो चांसलर पूनम गोयल के नेतृत्व में पूरा हुआ। विश्वविद्यालय के चांसलर डा गोयल ने इस कैंप के लिए ओम मेडिकल सैंटर और अमनदीप हॉस्पिटल के पूरे अधिकारियो को संबोधित किया और शुभकामनाए दी।इस कैंप का उद्देश्य विश्वविद्यालय के अध्यापक,विद्यार्थियो और आस पास के लोगो के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच और लोगो को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था । विश्वविद्यालय के कुलपति  डा. एन पी कौशिक व प्रति कुलपति राजेंद्र सिंह छिल्लर ने इस कैंप में भाग लेने वाले को प्रोत्साहित किया, इसी के साथ स्वयं और अपने परिवार को स्वस्थ रखने की अपील की। उन्होंने बताया की इस तरह के कैंप लगाने से लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ेगी।इस कैंप में अमनदीप हॉस्पिटल से डा अंकिता, डा यजुर, डा भावना, डा संजय और ओम मेडिकल सेंटर से डा मोहित अरोड़ा व डा मोनिका स्वामी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सभी लोगो के स्वास्थ्य की जांच की ओर स्वयं को स्वस्थ रखने के तरीके बताए। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा अंकिता ने बताया की बहुत स्त्री काम में व्यस्त होने की वजह से खुद का ध्यान नही रखती उन्होंने सभी सेहत पर ध्यान देने की अपील की। इस कैंप के संचालक डा सुनैना, गौरव बैनीवाल और अलका सैनी रहे। विश्वविद्यालय के हेल्थ ऑफ साइंस विभाग व हेल्थ एंड एनवायरनमेंट क्लब ने इस कैंप को सफल बनाने मे अहम भूमिका अदा की। विश्वविद्यालय के सभी विभाग के डीन एवं अधिकारी इस कैंप का हिस्से बने।