Saturday, December 21

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  12 अक्टूबर:

सेक्टर-26 के मोब लाउंज ने सोसाइटी के लोगों को अष्टमी के मौके पर जोड़ा। कम्युनिटी सर्विस के मकसद से स्टॉफ के सदस्यों ने लंगर प्रसाद बनाने के साथ पहले की। हल्वा, पूरी, सब्जी, शरबत आदि चीजों को पहले तैयार किया। फिर इन्हें राहगीरों से लेकर आसपास के लोगों को परोसा। तकरीबन हजार से अधिक लोगों ने लंगर प्रसाद चखा।