पंचकूला पुलिस नें अवैध हथियार तस्करी में 1 को किया काबू, 2 अ वैध हथियार ( पिस्टल, रिवाल्वर) बरामद, 10 जिंदा कारतूस
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 अक्टूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रऱ पंचकूला शिबास कविराज के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में अवैध हथियार सहित 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । इस बारे में आज एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज ने प्रेस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इन्चार्ज एंटी नारकोटिक्स सेल उप निरिक्षक भीम सिंह व उसकी टीम नें अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार करनें में बडी सफलता हासिल की है आऱोपी के पास से 2 अवैध रिवाल्वर 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विजय दहिया उर्फ जॉनी पुत्र सत्यानारायण वासी जनता कॉलोनी रोहतक उम्र 32 हाल किरायेदार टगंरा कली राम कालका के रुप में हुई है ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10.10.2024 को एंटी नारकोटिक्स पुलिस सेल टीम पेट्रोलिंग करते हुए मील चुंगी कालका की तरफ मौजूद थी तभी वहां से कुछ दूरी पर गुप्त सूचना के आधार पर एक सदिग्ध व्यक्ति को काबू किया । जिस व्यक्ति नें अपनी पहचान विजय कुमार उर्फ जोनी पुत्र सत्यनरायण वासी जनता कालोनी रोहतक हाल टगरा कली राम कालका बतलाया । जिस व्यक्ति की तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास से एक अवैध पिस्टल (315 बोर) , एक रिवाल्वर (32 बोर) 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए । पुलिस टीम नें इन हथियारो को रखनें हेतु लाईसेंस बारे पुछताछ की गई जो कोई सतोंषजनक जवाब व लाईसेंस नही पेश कर सकता । पुलिस नें व्यक्ति के खिलाफ आर्मज एक्ट 25(1B)(a) के तहत थाना कालका में मामला दर्ज आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
होम गार्ड के जवानों ने दिखाई ईमानदारी, 8000 रुपये नकदी सहित कागजात गुम हुआ पर्स लौटाया मालिक को
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 अक्टूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में दो होमगार्ड जवान मान सिंह व चरणजीत सिंह तैनात है जो प्रतिदिन की तरह अपनी डयूटी पर तैनात है जिन्हे एक पर्स मिला है जिसमें 8 हजार रुपये व कुछ जरुरी कागजात थे जिन्होनें अपने इन्चार्ज सेना शाखा को सूचित किया । जिन्होनें असल मालिक डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार जरियाल को सूचित कर बुलाकार गुम हुए पर्स को वापिस लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया ।
डॉक्टर सुरेन्द्र सिंह कुमार जरियाल नें बताया कि आज वह किसी कार्य को लेकर लघु सचिवालय सेक्टर 01 पंचकूला में आया था जहां कही पर उसकी पर्स गुम हो गया था जिसमें पैसे व अन्य जरुरत कागजात थे जिसको लेकर वह इधर उधर देख रहा था तभी पुलिस के होमगार्ड के जवानों नें उन्हे सूचित करके उसका गुम हुआ पर्स लौटा दिया । जिस पर डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार जरियाल नें होमगार्ड के जवानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ईमानदारी आज भी जिन्दा है और ईमानदारी से किया गया हर कार्य सफल होता है।