कालका/पिंजौर, 9 अक्तूबर:
कालका में स्थित काली माता मंदिर में अश्वनी नवरात्र मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बोर्ड द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। हर साल की भांति विशाल शोभा यात्रा भी निकाली गई।
माता काली मेले के संबंध में कालका की विधायक लतिका शर्मा ने पिंजौर गार्डन से शोभा यात्रा का शुभारंभ किया जो महत्वपूर्ण स्थानों से होते हुए कालका मंदिर परिसर में पहुंची। उल्लेखनीय है कि इस शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं की भव्य भीड़ दिखाई दी और माता की जय-जय कार के साथ माता काली मंदिर में पहुंची। इस भव्य शोभा यात्रा में बच्चों, युवाओं, महिलाओं व बजुर्गों ने भारी संख्या में भाग लिया और काली माता मंदिर में पहुंच कर माता का आर्शीवाद लिया।
इस शोभा यात्रा में प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, सुभाष शर्मा, बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसपी अरोड़ा, सचिव सत्यानारायण वर्मा, इ्रन्द्र कुमार,सुनील, हरविन्द्र कौर, राजवर्मा, किशोरी शर्मा, संजीव कौशल सहित काफी संख्या में श्रद्वालुओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर कालका की विधायक लतिका शर्मा ने बताया कि 10 से 18 अक्तूबर तक चलने वाले अश्विन नवरात्र मेला के दौरान प्रतिदिन प्रात: 9 से 11.30 बजे तक हवन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे तक भंडारा तथा सायं 7 से रात्रि 10 बजे तक माता की चौंकी होगी। उन्होंने बताया कि कालका में पांडवों ने कौरवों के साथ युद्ध से पूर्व विजयश्री की मनोकामना की थी और मां काली के आर्शीवाद से पाण्डवों ने कौरवों पर विजय प्राप्त की थी। उन्होंने श्रद्वालुओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे नवरात्रों मेंंं माता के दर्शन करें ताकि माता की अपार कृपा श्रद्वालुओं पर बनी रहे और उनका जीवन समृद्वि और खुशहाली की ओर अग्रसर हो।
फोटो कैप्शन । काली माता कालका में 10 से 18अक्तूबर तक चलने वाले अश्विन मेला से पूर्व शोभा यात्रा निकालते हुए।
Recent News
- राशिफल, 15 नवंबर 2024
- पंचांग, 15 नवंबर 2024
- Police Files, Panchkula – 14 November, 2024
- विवेक हाई स्कूल द्वारा इंटर स्कूल टूर्नामेंट
- वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग को कार्रवाई के आदेश दिए
- Police Files, Dabwali – 14 November, 2024
- जीजीडीएसडी कॉलेज में 65वें पीयू इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल
- महिला महाविद्यालय में एक व्याख्यान आयोजित
- बाल दिवस पर बॉस बेबी क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी विंटर एसेंशियल किट्स
- बी.डी. मॉडल सी. सै. स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किये जल व पर्यावरण संरक्षण के मॉडल
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!