कंजक पूजन शुक्रवार, 11 अक्तूबर को अपराह्न 12:06 तक होगा : पंडित रोशन शास्त्री
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 09 अक्टूबर:
इन शारदीय नवरात्रों में एक दिन नवरात्र का बढ़ने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि अष्टमी और नवमी कब होगी? इस बाबत गढ़वाल सभा, सेक्टर 29 के संगठन सचिव पंडित रोशन शास्त्री ने बताया कि ऐसे में पंचांग के अनुसार जो भक्त सप्तमी व्रत रखकर अष्टमी के दिन कन्या पूजन करते हैं, उनके लिए सप्तमी व्रत गुरुवार 10 अक्तूबर को रहेगा एवं कन्या पूजन शुक्रवार 11 अक्टूबर को अपराह्न 12:06 तक होगा। जबकि जो भक्त अष्टमी व्रत करके नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं उनके लिए अष्टमी व्रत शुक्रवार 11 अक्टूबर को रहेगा एवं कन्या पूजन शनिवार 12 अक्टूबर को पूर्वानुमान 10:58 बजे तक होगा और 10:58 के बाद दशहरे की पूजा आदि के कार्यक्रम होंगे।