– सेक्टर 48 में श्री राम सेवक युवा कला मंच द्वारा करवाई जा रही रामलीला
– कार्यक्रम में सांसद मनीष तिवारी रहे मुख्य अतिथि
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07 अक्टूबर:
श्री राम सेवक युवा कला मंच द्वारा सेक्टर 48 के दशहरा ग्राउंड में आयोजित की जा रही रामलीला के पांचवें दिन दशरथ मृत्यु का दृश्य दिखाया गया। तदोपरांत प्रभु श्री राम की वनवास गमन के दौरान केवट से भेंट एवं गंगा पार जाने का मार्मिक दृश्य मंचित किया गया। कार्यक्रम में चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की भी मौजूद रहे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मैं 30 वर्षों से शहर में हो रहीं विभिन्न रामलीला में शिरकत करता रहा हूं लेकिन इस प्रकार थिएटर कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रामलीला का मंचन अति अद्भुत है।
इससे पूर्व श्रीराम सेवक युवा कला मंच के अध्यक्ष विपिन जोत सिंह अमन ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि संस्था द्वारा यह पहला रामलीला महोत्सव है जो दीपक कुमार एवं मंथन आर्ट्स सोसाइटी के निर्देशक हीरा सिंह जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के चीफ पैटर्न दीपक गर्ग जी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।