डॉ.गिरीश मित्तल जैतो इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स के सम्मानित अतिथि में शामिल
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 07 अक्टूबर :
आबू धाबी में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स कराया गया। यहां फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. गिरीश मित्तल जैतो को सम्मानित अतिथि के तौर पर बुलाया गया।डॉ. गिरीश मित्तल के अलावा इस अवार्ड शो में शाहरुख खान,रानी मुखर्जी,विधु विनोद चोपड़ा,अनिल कपूर,बॉबी देओल,जयंतीलाल गड़ा,भारतीय फिल्मी अभिनेत्री हेमा मालिनी,करण जौहर,रेखा, अनन्या पांडे,कृति सैनॉन और जाह्नवी कपूर और विक्की कौशल, हनी सिंह ,विवेक ओबेरॉय के आदि हस्तियां मौजूद रही। डॉ.गिरीश मित्तल ने बताया की आईफा अवॉर्ड्स नाइट में जहां रेखा, अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर समेत सितारों ने अपने डांस से महफिल में चार-चांद लगाई तो वहीं शाह रुख खान, करण जौहर और विक्की कौशल ने होस्ट बनकर लोगों को एंटरटेन किया।इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोहों में से एक है। हर साल की तरह इस साल भी फिल्मी दुनिया के कई नामी सितारों को अपने उम्दा काम के लिए सम्मानित किया गया।28 सितंबर को आयोजित आईफा के दूसरे दिन बेस्ट एक्टर का खिताब शाह रुख खान ने अपने नाम किया था। उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के लिए सम्मानित किया। उन्हें एआर रहमान और फिल्ममेकर मणि रत्नम द्वारा अवॉर्ड दिया गया। मंच पर आते ही अभिनेता ने पहले मणि रत्नम के पैर छुए और फिर अवॉर्ड रिसीव किया। यहां इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स यानी आईफा (IIFA 2024) में महफिल जमाने में सितारों ने कोई कमी नहीं छोड़ी।