Saturday, December 21

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 04      अक्टूबर :

भारत विकास परिषद शाखा उकलाना के सानिध्य में अग्रवाल सेवा सदन उकलाना में भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम की प्रथम प्रांतीय परिषद बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय महासचिव उत्तर क्षेत्र  से राकेश शर्मा  मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे व क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव परमजीत पाहवा  विशिष्ट अतिथि के तौर पर और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष  कमलेश  गर्ग ने की ।इस मौके पर हरियाणा पश्चिम की करीब 25 शाखाओं ने पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई इस मौके पर कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य  साधु राम जाखड़ भी पहुंचे जिनका शाखा के वरिष्ठ सदस्य  महेंद्र दहमानिया , महेश बंसल  व संजय गुप्ता ने स्वागत किया इस अवसर पर सभी शाखों द्वारा वित्त वर्ष 2024 25 के दौरान किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की व वरिष्ठ पदाधिकारी का मार्गदर्शन सभी शाखों को प्राप्त हुआ कार्यक्रम के दौरान हर शाखा द्वारा एक स्थाई प्रकल्प अवश्य शुरू किया जाना चाहिए व प्रत्येक शाखा एक गांव अवश्य गोद ले व वहा पर संस्कार व सेवा के प्रोग्राम करवाए और पौधारोपण भी की। इस विषय पर विचार विमर्श किया गया समाज के पप्रभुद लोगों को संस्था से जोड़कर समाज सेवा के ज्यादा से ज्यादा कार्य किए जाए। इन सब बातों पर चर्चा हुई शाखा  । शाखा अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया कार्यक्रम के संयोजक  संजय गुप्ता व राजीव मित्तल रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव  दीपक शर्मा प्रांतीय कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता  प्रांतीय संरक्षक  सी . पी. अहूजा  , क्षत्रिय सचिव सेवा कैलाश शर्मा, मनीष जैन  प्रांतीय उपाध्यक्ष पर्यावरण , हरिओम भारद्वाज  प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार, रविंद्र मेहता  प्रांतीय उपाध्यक्ष संपर्क, प्रांतीय संगठन सचिव अशोक शर्मा ,प्रांतीय  महिला सहभागिता प्रमुख रेखा गुप्ता ,विकास रत्न अशोक गर्ग, महेंद्र सेतिया  ,शाखा उकलाना के सचिव नीरज बंसल, कोषाध्यक्ष अंकुर गर्ग  आदि उपस्थित रहे।