सीता- स्वयंवर और परशुराम संवाद, आकर्षक का केंद्र रहा मंचन

सीता- स्वयंवर और परशुराम संवाद के साथ रावण की एंट्री आकर्षक का केंद्र रहा मंचन 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 02अक्टूबर :

श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब जैतो द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के जीवन पर आधारित मंचन की दूसरी रात  सीता स्वयंवर दिखाया गया, जिसमें  श्री राम और सीता के जय माला का खूबसूरत दृश्य और परशुराम संवाद के अलावा रावण की एंट्री आकर्षण का केंद्र रही,जिसे रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब के कलाकारों ने पूरी मेहनत और सौजन्यता से तैयार किया था। इस लीला में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम चंद्रजी की भूमिका  अमन बांसल, लक्ष्मण की भूमिका अंकुर गर्ग और सीता जी की भूमिका  भावित गोयल, परशुराम की भूमिका  ईश्वर जिंदल और राजा जनक की भूमिका  नवीन गर्ग ने बाखूबी निभाई  जिसको दर्शकों ने खूब सराहा और लीला के दौरान खूब तालियां बजाकर कलाकारों ही हौंसला अफजाई की।संस्था के पी.आर.ओ.पंकज जिन्दल ने बताया कि इस लीला का शुभारंभ नगर कौंसिलर तुलसी राम बांसल एवं उनके परिवार द्वारा गणेश जी एवं माता सरस्वती जी की आरती करके किया गया। इस मौके पर रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब इकाई जैतो के प्रधान ईश्वर जिंदल, चेयरमैन मानक शाह,संरक्षक सतीश भीरी, दर्शन चौधरी, बब्बू जिंदल नरेश शिवा ,मोनू लूंबा, बिंदु सदेवरा, सोनू सूरी, राम अवतार वर्मा ,नरेश मित्तल, अशोक गर्ग, सुदर्शन गोयल, सुनील फैटी सोनू,एवं रामलीला क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।मंच संचालन संदीप शर्मा टोनी व सोनू सूरी ने बाखूबी से निभाया।