Demo
  • राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में नशा मुक्त जागरूकता पर एक दिवसीय विचार गोष्टी का आयोजन 
  •   मुख्य अतिथि  पूजा विश्नोई द्वारा दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 01      अक्टूबर  :

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में नशा मुक्त कमेटी ने  नशा मुक्त जागरूकता पर एक दिवसीय विचार गोष्टी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को मुख्य तीन सत्रों में विभाजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती पूजा विश्नोई द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया तथा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। द्वितीय सत्र में स्वास्थ्य विभाग से आई टीम के सदस्यों को विद्यार्थियों के साथ परिचित करवाया गया तथा इसके बाद विषय विशेषज्ञ के तौर पर हेल्थ इंस्पेक्टर श्रीमान सुरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को नशे से मुक्त रहने के प्रति  जागरूकता पर विशेष व्याख्यान दिया  तथा इसके साथ ही साथ विषय विशेषज्ञ द्वारा नशे के दुरुपयोग और जीवन पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया। तृतीय सत्र में विद्यार्थियों ने विषय विशेषज्ञ के सामने अपने प्रश्नों को रखा तथा विषय विशेषज्ञ  श्रीमान सुरेंद्र कुमार ने बड़ी ही सरल एवं सहज भाषा में विद्यार्थियों के प्रश्नों एवम संशय को दूर करने का प्रयास किया ।अंत में कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती अंजू बूरा ने आए हुए मेहमानों का आभार प्रकट  किया तथा विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर महाविद्यालय के टीचिंग स्टाफ से डॉक्टर रितु ,डॉक्टर मनदीप कौर एवं श्रीमति पूजा उपस्थित रहे

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.