जिले में प्रीगाबालिन दवा की रोकथाम के लिए छापेमारी

  • जिले में प्रीगाबालिन दवा की रोकथाम के लिए छापेमारी
  • 2 फर्मों का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित और 2 फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी:डी. सी

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 24 सितंबर :

जिले में प्रीगाबालिन दवा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए सितंबर माह के दौरान औषधि नियंत्रण अधिकारियों और पुलिस ने जिले के 14 दवा विक्रेताओं की जांच की गई और 4 फर्मों  से दवा की बरामदगी के बाद  कार्रवाई की गई।इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनीत कुमार ने बताया कि जिले में चैकिंग के दौरान ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के उल्लंघन में 4 फर्मों से प्रीगाबालिन दवाएं जब्त की गईं जिनमें से 2 फर्मों के लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं और 2 फर्मों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में जांच के दौरान विभिन्न फर्मों से प्रैगाबालिन 75 एमजी की कुल 3754 गोलियां और 1103 कैप्सूल जब्त किए गए हैं और सीलबंद दवाओं को अदालत में पेश किया गया है, ताकि बिना मूल दवा का भंडारण न किया जा सके और न ही डॉक्टर का असली पर्ची के बिना बेची जाए।बेची गई गोलियों और कैप्सूलों का रिकॉर्ड भी रखें और खरीद और बिक्री के बिल के साथ रिकॉर्ड रखना सुनिश्चित करें। इसके अलावा मूल नुस्खे पर मोहर जिसमें केमिस्ट/रिटेलर/ट्रेड का नाम, टैबलेट खरीदने की तारीख और टैबलेट की संख्या आदि की जानकारी हो, ये बातें भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि यदि कोई दवा  विक्रेता ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।