Sunday, December 22

चंडीगढ़ सीनियर सिटीजंस एसोसिएशन के सहयोग से एसडी कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित
अनन्या पुरी और धैर्य सूद की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता, अर्पित दुबे और पूर्वांश राठौर की टीम रही दूसरे स्थान पर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  17 सितंबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट इंग्लिश विभाग की डिबेटिंग सोसाइटी की ओर से मंगलवार को चंडीगढ़ सीनियर सिटीजंस एसोसिएशन के सहयोग से ‘सोशल मीडिया का प्रभाव वरिष्ठ नागरिकों के साथ पारंपरिक सामाजिक संबंधों को कमजोर करता है’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अंतर-पीढ़ी संचार के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इस प्रतियोगिता के प्रति उत्साह दिखाते हुए कई टीमों ने भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया।
कार्यक्रम की शुरुआत इंग्लिश विभाग की प्रमुख पूजा सरीन के स्वागत भाषण से हुई। जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा इस अवसर पर मौजूद थे तथा उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए इंग्लिश विभाग की सराहना की, जो न केवल छात्रों के पब्लिक स्पीकिंग और क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स को निखारते हैं, बल्कि उन्हें आधुनिक डिजिटल युग में वरिष्ठ नागरिकों के सामने आने वाले मुद्दों के प्रति संवेदनशील भी बनाते हैं। डॉ. अजय शर्मा ने मुख्य अतिथि चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, डॉ. जसविंदर कौर भाटिया और विनय गोयल तथा निर्णायक मंडल को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।
कठोर चयन प्रक्रिया के बाद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए केवल नौ टीमों का चयन किया गया, जो आयोजकों द्वारा निर्धारित उच्च मानकों को दर्शाता है। प्रतिभागियों को अंग्रेजी, हिंदी या पंजाबी में अपने विचार व्यक्त करने की आजादी दी गई, जिससे चुने हुए विषय पर विविध और समावेशी चर्चा हो सके। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता का निर्णय एक प्रतिष्ठित पैनल द्वारा किया गया, जिसमें गवर्नमेंट कॉलेज, चंडीगढ़ की सेवानिवृत हिंदी की प्रोफेसर डॉ. जसविंदर कौर भाटिया, एसडी कॉलेज के हिंदी विभाग की अध्यक्ष  डॉ. प्रतिभा कौशिक, डॉ. अर्चना वर्मा सिंह और अंग्रेजी विभाग की गगनप्रीत वालिया शामिल थीं, जिन्होंने टीमों के तर्क, स्पष्टता और प्रस्तुति के आधार पर उनका सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ. पूर्वा त्रिखा और प्रणव कपिल ने किया  तथा नितिका गर्ग ने स्टेज सचिव के रूप में कार्य किया। कॉलेज का मिनी ऑडिटोरियम खचाखच भरा हुआ था, जिसमें लगभग 150 छात्र प्रतियोगिता की इस दिलचस्प बहस को सुनने के लिए उत्सुक थे।
अनन्या पुरी और धैर्य सूद की टीम ने सर्वश्रेष्ठ टीम का प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि अर्पित दुबे और पूर्वांश राठौर दूसरे स्थान पर तथा हिमांगी पंत और भूमिका गंगी की टीम तीसरे स्थान पर रही। व्यक्तिगत वर्ग में पूर्वांश राठौर को प्रथम स्थान मिला, जबकि धैर्य सूद को दूसरा स्थान मिला। प्रतियोगिता में उनके प्रभावशाली योगदान के लिए हिमांगी पंत और कंवल कौर हंजरा को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार दिया गया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बृज सपरा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम ने जीजीडीएसडी कॉलेज और चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के बीच सफल सहयोग को चिह्नित किया, जो सामाजिक मामलों पर संवाद को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।