Sunday, December 22

इनरव्हील क्लब, चण्डीगढ़ सेंट्रल ने साइकिलों पर रिफ्लेक्टर लगाए

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  12 सितंबर:

इनरव्हील क्लब, चण्डीगढ़ सेंट्रल द्वारा साइकिलों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। क्लब की ऑडिटर राशि यादव ने बताया कि क्लब द्वारा आगामी धुंध के मौसम में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और जीवन बचाने के लिए गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 15 पंचकूला की छात्राओं की लगभग 204 साइकिलों के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर लगाए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अंजना कपूर ने छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने और जहां भी संभव हो साइकिल लेन का उपयोग करने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल, स्टाफ और क्लब अध्यक्ष अंजना कपूर व क्लब सदस्य वीना आनंद उपस्थित रहे।