गणेश जी की प्रतिमा स्थापित ‘मोरिया रे मोरिया रे’ की जयघोष
पूजा – अर्चना के उपरांत गणेश जी की प्रतिमा स्थापित ‘मोरिया रे मोरिया रे’ की जयघोष सुनाई गूंजी
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07 सितंबर:
गौरी पुत्र,सुख शांति समृद्धि के दाता विघ्नहर्ता, सिद्धि विनायक भगवान श्री गणेश जी के महोत्सव की शुरुआत शनिवार जैतो, आसपास के शहरों, मंडियों, कस्बों में हर्षोल्लास, धूमधाम व पूरी धार्मिक आस्था से हो गई। जैतो में शास्त्री मंदिर, पंडित राम कुमार मंदिर, श्री परशुराम मंदिर, श्री महादेव कांवड संघ पावन धाम कालूराम बगीची, नवेटिया धाम आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं ने परम्परागत तरीके से भगवान गणेश जी प्रतिमा स्थापित करके उनकी पूजा – अर्चना के उपरांत लड्डूओं का भोग लगाया और उनका प्राकट्योत्सव श्रद्धापूर्वक व भावना से मनाया। श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया।सूत्रों के अनुसार 10-11 दिनों तक सुख – समृद्धि के दाता एवं सिद्धि विनायक विघ्नहर्ता श्री गणेश गणेश जी की निरंतर पूजा – अर्चना करने के उपरांत महोत्सव के अंतिम दिन यानी अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन किया जाएगा। उपरोक्त मंदिरों जहां श्री गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है में प्रतिदिन विभिन्न यजमान श्री गणेश जी की परिवार सहित पूजा अर्चना करेंगे तथा रात को धार्मिक डांडियां के उपरांत श्री गणेश जी की विशेष आरती के उपरांत विभिन्न पदार्थों का प्रसाद वितरण किया जाएगा। याद रहे हैं महाराष्ट्र, गोवा, केरल व तामिलनाडु आदि सहित कई राज्यों में श्री गणेश महोत्सव विशेष रूप से मनाया जाता हैं जिसमें काफी उत्साह देखने को मिलता है।