Thursday, January 2

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  31   अगस्त :

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की साहित्यिक पत्रिका कवितावली का सितंबर अंक बहुत ही आकर्षित काया क्लेवर में प्रकाशित हो चुका है जिसका अनावरण विश्व विख्यात भक्ति गायक मुख्य अतिथि कुमार विशु के द्वारा ऑनलाइन किया गया।
इस अवसर पर इंग्लैंड से कवितावली पत्रिका के मुख्य संपादक सुरेश पुष्पाकर, भारत से संपादक प्रेम विज एवं डॉ.अरुण कुमार त्रिपाठी, संयुक्त संपादक संतोष गर्ग ‘तोष’, अलका कांसरा एवं तरुणा पुंडीर, कार्यक्रम समन्वयक दुर्गेश प्रयागी, ईनू शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में गायक कुमार विशु ने अपने प्रसिद्धि प्राप्त भक्ति गीत भला किसी का कर न सको तो, बुरा किसी का मत करना गाया। कुमार विशु श्री राम को अपना इष्ट देव मानते हैं। उनके द्वारा गाई गई बहुत प्रचलित रामायण की चौपाई धीर धरि प्रभु भक्त पुकारे, दूर करो प्रभु दुःख हमारे, राम सिया राम सिया राम जय जय राम भी उन्होंने सुनाई। सभी रचनाकारों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कुमार विशु का स्वागत किया।
पत्रिका के मुख्य संपादक सुरेश पुष्पाकर ने कहा कि कुमार विशु की गायिकी हमें ईश्वर की ओर ले जाती है, उनका संगीत सुरों का संगम ही नहीं, साधना है।
इस अवसर पर वीणा विज (कैलिफोर्निया से),अनुराधा चंदर (न्यूयॉर्क), चंचल पंडोह (कनाडा), सुदेश मौदगिल (जापान), मधुरेश नारायण (पटना), गौतमी पाण्डेय(पुणे), निधि मलिक  (फरीदाबाद), मंजू अशोक राजाभोज (महाराष्ट्र), डॉ प्रोमिला अरोड़ा (कपूरथला), सुभाष पारस (हि.प्र), नीलम नारंग(ग्रेटर मोहाली), निर्लेप होरा(दिल्ली), कृष्णा गोयल, गणेश दत्त बजाज, उषा गर्ग, इंद्र वर्षा, रेणु अब्बी ‘रेणु’ (पंचकूला), रेखा मित्तल, डॉ निर्मल सूद, डॉ निशा भार्गव व डॉ संगीता कुंद्रा चण्डीगढ़ से अनेक साहित्यकार भी इस समारोह का हिस्सा बने।