डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 31 अगस्त :
इनर व्हील क्लब मोहाली बलिसफुल द्वारा द ट्रिब्यून स्कूल, चण्डीगढ़ को इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 308 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुजाता आहूजा, डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन पूजा गोयल और डिस्ट्रिक्ट आईएसओ नीलू व स्कूल की शिक्षिका निधि सूद की उपस्थिति में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग डिस्पेंसर मशीन डोनेट की गई। इस अवसर पर क्लब प्रेजिडेंट आशा सूद ने बताया कि इस मशीन में 5 रुपये और 2 रुपये का सिक्का डालने से सेनेटरी नैपकिन बाहर आ जाता है जिसे स्कूल की लड़कियां आपात स्थिति में उपयोग कर सकती हैं और जरूरतमंद लड़कियों को बहुत सस्ते दाम मे नैपकिन मिल जाते हैं। इस अवसर पर क्लब की वाईस प्रसिडेंट डॉ सतीन्दर कौर ने सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग डिस्पेंसर मशीन की सही इस्तेमाल और लाभ के जानकारी देते हुए बताया की बहुत बार ऐसा होता है कि हम घर से बाहर होते हैं और हमारे पास सैनिटरी पैड नहीं होता है। ऐसा होने पर ये मशीन बहुत काम आती है। यही कारण है कि आजकल स्कूलों, कॉलेजों, मॉल, सुपरमार्केट, सिनेमा थिएटर, ऑफिस, हॉस्टल, बैंक्वेट हॉल, रेलवे स्टेशन और अस्पतालों जैसी बहुत सी जगह पर सैनिटरी नैपकिन की वेंडिंग मशीन लगी दिख जाएगी। इस अवसर पर क्लब सचिव विजय सूद, ऑडिटर आदर्श मोहिन्दर, आईएसओ लकी बजाज, कोषाध्यक्ष मधुप और मेंबर्स सोविना सूद, मधु सूद,जगदीप, अनीता सूद, मनिंदर व रविंदर आदि उपस्थित रहे।