Sunday, December 22

राजकीय महाविद्यालय रायपुरानी में नशा मुक्त जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 31     अगस्त  :

राजकीय महाविद्यालय रायपुरानी में नशा मुक्त जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह आयोजन नशा पुरिमुक्त कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति अंजू बुरा और एक श्रीमति पूजा के दिशा निर्देश में हुआ। इस कार्यक्रम में 10 विद्यार्थियों ने नशे के खिलाफ जागरु‌कता लाने हेतू PPT के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश में फैल रही नशे की लत के खिलाफ युवाओं में जागरुकता लाने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल के तौर पर डा. रितु, श्रीमति मनदीप कौर, डॉ. रोहित वुल्लर ने अपनी भूमिका निभाई।

PPT प्रस्तुतिकरण में प्रथम स्थान पर तृतीय वर्ष की छात्रा सपना अग्रवाल व द्वितीय स्थान पदिव्या और तृतीय स्थान रिम्मी ने प्राप्त किया। PPT प्रस्तुतिकरण के लिए महाविद्यालय की तरफ से विजेता विद्यार्थियो को प्रमाण-पत्र आवंटित किए गए। इस आयोजन में सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्त जीवन जीने के संकल्प के साथ-साथ देशभक्ति की भावना से भी ओत प्रोत किया। अंत में नशा मुक्त कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति भंजू दूरा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल छात्र, एल्कि समाज भी प्रेरित होता है। और स्वस्थ और समृद्ध भविष्य के निर्माण की दिशा में अग्रसर होता है।