Demo

पवनदीप कौर ने मिसेज मिडिल ईस्ट सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में प्रथम रनरअप का खिताब हासिल किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 30     अगस्त :

मिसेज मिडिल ईस्ट 2024 ब्यूटी पेजेंट में प्रथम रनर अप के रूप में पवनदीप कौर बतरा को चुना गया। आपको बता दें कि पवनदीप की यह उपलब्धि अन्य महिलाओं के लिए भी वास्तव में अविश्वसनीय और  प्रेरणादायक सिद्ध हुई है। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता की शुरुआत फरवरी 2024 में शुरू हुई और 18 अगस्त  को यूएई के रास अल खैमाह में  भव्य समारोह के साथ संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व के मध्य पूर्व की महिलाओं द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा एकता और विविधता का जश्न मनाया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डीएलके ग्रुप्स की डायना गेरार्ड और लिलिया किरिलोवा द्वारा किया गया। मिसेज मिड्ल ईस्ट 2024 सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में विश्व के विभिन्न देशों और अलग अलग संस्कृतियों से जुड़ी सौ प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया। पवनदीप कौर बतरा ने प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए रनरअप का खिताब हासिल किया। पवनदीप कौर जगाधरी के एक पंजाबी परिवार से सम्बंध रखती है और देश के सुप्रसिद्ध वैश्विक संस्थान में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। पवनदीप की हिम्मत, दृढ़ता और जीत की अटूट भावना ने उन्हें सबसे अलग बना दिया। उन्होंने अपने व्यवसायिक जीवन में भी अपने अंदर के मॉडल को भी जीवित रखा और इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए लगातार काम करती रहीं। पवनदीप कौर अंजू मोदी और श्यामल भूमिका सहित विभिन्न प्रमुख भारतीय फैशन डिजाइनरों के साथ काम कर चुकी है। पवनदीप ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम महिलाओं की सफ़लता में बढ़ोतरी करने के लिए अहम भूमिका निभा रहा है। पवनदीप कौर महिला सशक्तिकरण, सामाजिक जिम्मेदारी और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और महिलाओं में  सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहती हैं। उन्होंने सम्पूर्ण समाज की महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि यदि कुछ अलग करने का जज़्बा और जनून हो तो निश्चित रूप से हर मुक़ाम को हासिल किया जा सकता है। पवनदीप का कहना है कि अपने सपनों पर दृढ़ विश्वास रखे तो लक्ष्य अवश्य प्राप्त होता है।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.