श्री श्याम करूणा फाउंडेशन ने आयोजित किया 128 वां अन्न भंडारा
अन्न भंडारा लगाने से समाज में एकता और सहयोग की भावना बढ़ती है : रुंगटा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 24 अगस्त :
अन्न भंडारा लगाने से समाज में एकता और सहयोग की भावना बढ़ती है। भंडारा आयोजित करने से समाज सेवा के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता है। यह सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का एक महत्वपूर्ण तरीका भी सुनिश्चित करता है। यह बात औद्योगिक क्षेत्र 1 में श्री श्याम करूणा फाउंडेशन द्वारा आयोजित 128वें अन्न भंडारे में फाउंडेशन के संस्थापक व समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने कही।
अमिताभ रुंगटा ने कहा कि अन्न भंडारा आयोजित करने से सामाजिक संस्थाओं की सकारात्मक छवि समाज में उभर कर सामने आती है और कई जरूरतमंद परिवार ऐसी संस्थाओं के संपर्क में रहते है,जिससे उन्हें नजीवन में आगे बढ़ने में प्रोत्साहन मिलता है।
भंडारे के आयोजन के दौरान अनुपमा रूंगटा , चैतन्य रूंगटा, प्रगति, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा ,सुशांत, नीतू अवदेश भी उपस्थित थे।