Wednesday, January 15

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 23   अगस्त :

 गुरु गोरखनाथ जी राजकीय महाविद्यालय हिसार के गृह विज्ञान विभाग के सौजन्य से पौधारोपण अभियान के तहत फलदार व औषधिय पौधे लगाए गए।  महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रो कृष्ण कुमार ने  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पौधे  जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं वहीं छायां और फल भी देते हैं , इसलिए हमें ना केवल अधिकाधिक पौधे  लगाने चाहिए बल्कि उनकी बच्चों की तरह बड़े पेड़ बनने तक नियमित रूप से देखभाल भी करनी चाहिए। महाविद्यालय के गृह विज्ञान की विभाग अध्यक्ष डा अंजू चौधरी ने बताया कि गृह विज्ञान सोसाइटी के सदस्यों ने आज कटहल,आलू बुखारा , कड़ी पत्ता, तुलसी, ग्वार पठा, निंबू तथा सहजन आदि के फलदार व औषधीय पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि डा पंकज गिल ने सभी पौधे लगाने के बाद उनको टैग नंबर के साथ पौधा लगाने वाले स्टाफ की जिम्मेदारी तय की गई है । इस अवसर पर रविंद्र , कौशल समेत विभाग के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे