रैंगिंग करना एक आपराधिक कुकृत्य हैं : डॉ पंडित

रैंगिंग करना सामाजिक बुराई होने के साथ साथ, एक आपराधिक कुकृत्य हैं : डॉ पंडित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 21     अगस्त :

डीएवी डैंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉक्टर आई के पंडित ने बताया कि रैगिंग करना अपराध है और रैगिंग करने वाले का जहां भविष्य धूमिल हो जाता है वहीं इस अपराध में सजा का भी प्रावधान है।

गौरतलब है कि एंटी रैगिंग को लेकर डीएवी डैंटल कॉलेज द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रखला को आगे बढ़ाते हुए गत दिवस डीएवी डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ आई के पंडित की अध्यक्षता में कॉलेज में आयोजित एंटी रैगिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ पंडित ने बताया कि कॉलेज द्वारा पूरा सप्ताह रैगिंग के खिलाफ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से भी छात्रो को जागरूक किया गया।

डॉ पंडित ने बताया कि 12 अगस्त को एंटी रैगिंग दिवस था और उसके बाद लगातार एक सप्ताह छात्र-छात्राओं को इस संबंध में जागरूक करने को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के तहत डीसीआई, यूजीसी और भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार देश के सभी सरकारी और निजी दंत चिकित्सा संस्थानों ने रैगिंग के प्रति “शून्य सहिष्णुता” दिखाने और उसका पालन करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया गया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में लंबे समय से एंटी रैगिंग कमेटी का गठन किया हुआ है और इस संबंध में कॉलेज में जगह-जगह पर सभी सदस्यों  की सूची को प्रदर्शित भी किया गया है  ताकि अगर कोई सीनियर छात्र जूनियर से गलत व्यवहार करता है तो वह इसकी सूचना सदस्यों को दे सकता हैं।

उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के दौरान एंटी रैगिंग पर स्लोगन और निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में जागरूकता के कारण ही आज तक एंटी रैगिंग का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

डॉ अरुणा ने छात्र-छात्राओं को एंटी रैगिंग के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा की आप डॉक्टर बनने आए है इसलिए अपना फोकस इसी तरफ रखें। उन्होंने कहा कि आज हर फील्ड में प्रतिस्पर्धा है इसलिए अपना बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करें ताकि अच्छे डॉक्टर बन आप लोगों को बेहतर सुविधाए प्रदान कर सके।