देश के युवाओं को 18 साल की उम्र में वोट देने का अधिकार शहीद प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दिया: वीरेश शांडिल्य
डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला, 20 अगस्त :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज देश की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर याद किया व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर कुलवंत सिंह मानकपुर, मुकुल गोयल, हर्ष शर्मा, पंडित मोहन लाल, सुरेश शर्मा, सुरेंद्र धीमान, अजय अज्जू, राजन अरोड़ा, मोहन लाल, संजीव सेठ मौजूद थे।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सबसे पहले तो मैं राजीव गांधी को जन्म देने वाली उनकी मां जो देश की आयरन लेडी कहलाई उन्हें नमन करता हूं जिस तरह राजीव गांधी की मां इंदिरा गांधी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए प्राण न्यौछावर किए और शरीर गोलियों से छलनी था चंद सांसे थी उन सांसों में भी यह कहा कि मैं जब तक जीवित रहूंगी मेरे खून का कतरा कतरा देश की एकता और अखंडता के लिए कुर्बान है। ऐसी महान आयरन लेडी ने जिस राजीव गांधी को जन्म दिया उन्होंने भी देश के लिए ही कुर्बानी दी और प्रधानमंत्री रहते हुए संचार क्रांति को जन्म दिया। एटीएम लाने वाले, कंप्यूटर लाने वाले राजीव गांधी थे और देश की युवा पीढ़ी की वोट की उम्र 21 से कम करके 18 साल राजीव गांधी ने की और पंचायती राज को ताकत राजीव गांधी ने दी। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि राजीव गांधी की कुर्बानी व राष्ट्रहित में किए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता।