पंचकूला विधानसभा में मनाया गया राखी का त्यौहार

पंचकूला विधानसभा में मनाया गया राखी का त्यौहार, पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी रहै  कई कार्यक्रमों में रहे शामिल।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  19   अगस्त :

भाई बहन के अटूट विश्वास का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई विधानसभा क्षेत्र के गांधी कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, अभयपुर आशियाना कॉम्प्लेक्स, सेक्टर – 20 आशियाना कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 28 – आशियाना कॉम्प्लेक्स, खड़ग मंगोली एवं अपने आवास पर आयोजित “रक्षाबंधन कार्यक्रम” में शामिल रहे।

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आई हुई महिलाओं से राखी बंधवा कर उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह त्यौहार हमारी संस्कृति में भाई-बहन के अटूट प्रेम और सुरक्षा के बंधन का प्रतीक है। सभी बहनों ने राखी बांध कर जो स्नेह और आशीर्वाद दिया है उससे मेरा हृदय गर्वित है। आगे उन्होंने कहा कि पंचकूला की बहनों का जो अटूट विश्वास मुझ पर है मैं उसे कभी कमज़ोर नहीं पड़ने दूंगा। पंचकूला की एक-एक बहनों का सुख-दुख मेरा-सुख-दुख है। तन-मन-धन,सब कुछ से आपकी सेवा में निरंतर करता आ रहा हूँ, और करता रहूंगा।

आज के कार्यक्रम में पार्षद पंकज, पार्षद उषा रानी, पार्षद संदीप सोही,पार्षद गौतम प्रसाद, डॉक्टर राम प्रसाद,एडवोकेट नवीन बंसल,संजीव चोपड़ा ,राहुल सुहालीया खडक मगोली, सुनील सरोहा,भीम कुमार यादव, सचिन सूद , रामकिशन यादव,सुनील कुमार, इसरारा ,राहुल कुमार,विजय मास्टर जी, संतरा देवी,सुनैना देवी,आरती देवी,अमरावतीजी, हशीना,रामकली देवी, सहीदा,कमला देवी,धर्म शीला देवी,परमल देवी,माया देवी, शिव कुमार, अर्जुन, मास्टर खान,सलीम खान प्रदीप कुमार, पतरु,प्रदीप दुबे, श्याम चन्द,महेंद्र, राजेंद्र,अमित, मनोज, सरजु,आरती,सैलम देवी,रोशन,राम किशन,दिनेश,संजय कुमारी,परमजीत सिंह,संजय कुमार,रमेश अंग्रेजों देवी,भुमीक ओम प्रकाश शारदा देवी कृष्णा शकुंतला जैन आरती सर्वेश मंजू मधु अनीता देवी मुनिता पुष्पा उषा रीना मिश्रा सुनीता मिश्रा चित्रा वती पूनम उर्मीला विद्या देवी हुकुम चंद रामलखन राम प्रताप यादव कपिल यादव वीरपाल रामअवतार शर्मा रवींद्र शर्मा अजायब सिंह सुनील राजकुमार राजेश कुमार रामबृक्ष शर्मा दिनेश शर्मा दिनेश मिश्रा श्याम राज रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।