Tuesday, December 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट

पंचकूला, 23 दिसंबर 2025: सतलुज पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4, पंचकूला में स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक समारोह ‘सतलुज प्राइड’ के 49वें संस्करण के पहले दिन का भव्य शुभारंभ हुआ। इस वर्ष समारोह की थीम ‘राइजिंग नेशन – द वर्ल्ड वेक्स अप टू द ग्लोरी ऑफ इंडिया‘ रखी गई है।

उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि अल्बा स्मेरिलियो, डिप्टी हाई कमिश्नर, ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन, चंडीगढ़ रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों की शैक्षणिक अनुशासनशीलता, रचनात्मकता और आत्मविश्वास की सराहना की।

स्कूल प्रबंधन सदस्यों—को-चैयरमैन/डायरेक्टर- प्रिंसीपल कृत सराय, सतलुज पब्लिक स्कूल, पंचकूला एवं सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर रिकृत सराय, को-प्रिंसीपल मधुरिमा सराय तथा राधिका पणिक्कर सराय —ने अभिभावकों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘गेम चेंजर्स: द वूमन हू मेड इंडिया प्राउड’ से हुई, जिसमें देश का नाम रोशन करने