Tuesday, December 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट

· अरावली का एक इंच भी सरकार की बदनीयती से खराब नहीं होने देंगे, सरकार को इसपर दोबारा सोचना होगा – दीपेन्द्र हुड्डा

· सरकार खनन माफिया के हाथों का खिलौना बन गई है आम जन से इसका कोई सरोकार नहीं है – दीपेन्द्र हुड्डा

· प्रदूषण खत्म करने की बात करने वाली सरकार काम प्रदूषण बढ़ाने का कर रही है – दीपेन्द्र हुड्डा

· 100 मीटर की नई परिभाषा का सबसे ज्यादा नुकसान हरियाणा में होगा और आने वाले समय में शिवालिक की पहाड़ियाँ भी इसकी चपेट में आ जाएंगी – दीपेन्द्र हुड्डा

· होना तो ये चाहिए था कि भारत सरकार अरावली के जंगलों में और ज्यादा वृक्षारोपण करती ताकि यहां से हरियाणा, दिल्ली एनसीआर के लोगों को कुछ ऑक्सीजन मिलती – दीपेन्द्र हुड्डा

· अरावली की पहाड़ियों को लावारिस न समझे सरकार, इसकी रक्षा के लिए देशवासियों के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

चंडीगढ़, 23 दिसंबर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज अरावली के मुद्दे पर प्रतिक्रिया