Monday, December 22

पंचकूला, 22 दिसंबर 2025 डेमोक्रेटिक फ्रंट,पुरनूर कोरल : वर्ल्ड मेडिटेशन डे (विश्व ध्यान दिवस) के अवसर पर यहां जेपीए टॉडलर्स वर्ल्ड प्री-स्कूल, सेक्टर-10, पंचकूला में बच्चों, शिक्षकों और स्कूल के पूरे स्टाफ ने स्कूल के शांत लॉन में एक साथ ध्यान साधना कर इस दिवस को शांति के साथ मनाया।

स्कूल परिसर से इस ध्यान सत्र का लाइव प्रसारण भी किया गया, ताकि अभिभावक ऑनलाइन माध्यम से अपने बच्चों के साथ जुड़ सकें, जबकि बच्चे स्कूल परिसर में ध्यान कर रहे थे। इससे यह आयोजन एक विश्वसनीय सामूहिक अनुभव बन गया, जिसमें बच्चे, अभिभावक और शिक्षक—सभी ने मिलकर वर्ल्ड मेडिटेशन डे (विश्व ध्यान दिवस) पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। स्कूल पिछले दो दशकों से अपने दैनिक कार्यक्रम में ध्यान को सहज रूप से शामिल करता आ रहा है।

2 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे प्रतिदिन ध्यान का अभ्यास करते हैं, जिससे बहुत कम उम्र से ही उनमें आंतरिक शांति, एकाग्रता और सजगता का विकास होता है। स्कूल द्वारा वर्ल्ड मेडिटेशन डे की तैयारी के तहत अभिभावकों को भी अपने बच्चों के साथ नियमित रूप से ध्यान करने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे घर में साझा सजग