Sunday, December 21

डेमोक्रेटिक फ्रंट
कोरल’पुरनूर’

पंचकूला, 21 दिसंबर :
सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित 10 दिवसीय स्वदेशी महोत्सव 2025 में ब्रह्माकुमारीज संस्था का स्टॉल जन-आकर्षण और आध्यात्मिक चेतना का प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है। यह महोत्सव 28 दिसंबर तक आमजन के लिए खुला रहेगा।
ब्रह्माकुमारीज के स्टॉल पर आध्यात्मिक परामर्श, राजयोग ध्यान की वैज्ञानिक जानकारी तथा अत्याधुनिक तकनीक का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। यहां लगाए गए विज़ुअल VR मशीनें और वैज्ञानिक स्ट्रेस टेस्ट उपकरण आगंतुकों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे हैं। इन उपकरणों के माध्यम से लोगों को रीयल-टाइम डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे यह जान पा रहे हैं कि उनका मन कितना तनावग्रस्त, कितना शांत और कितना स्थिर है।
इसके पश्चात VR आधारित विज़ुअल गाइडेड कमेंट्री के माध्यम से प्रतिभागियों को मानसिक शांति, आत्मिक संतुलन और आंतरिक स्थिरता का अनुभव कराया जा रहा है, जिसे लेकर दर्शकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
महोत्सव के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और ब्रह्माकुमारीज के स्टॉल पर विशेष रूप से समय बिताया। उन्होंने संस्था द्वारा समाज को दी जा रही आध्यात्मिक सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि “आज के तनावपूर्ण जीवन में ब्रह्माकुमारीज जैसी संस्थाएं लोगों को मानसिक शांति और सकारात्मक जीवन दृष्टि प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रही हैं।”
ब्रह्माकुमारीज के प्रतिनिधियों ने बताया कि आध्यात्मिकता, आत्म-जागरूकता और राजयोग ध्यान के माध्यम से समाज में शांति, सकारात्मक सोच और नैतिक मूल्यों को सशक्त किया जा सकता है। स्टॉल पर बच्चों, युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी आयु वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
स्वदेशी महोत्सव में ब्रह्माकुमारीज का यह प्रयास न केवल आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ा रहा है, बल्कि आधुनिक जीवनशैली में मानसिक संतुलन और आत्मिक शक्ति की आवश्यकता को भी प्रभावी रूप से रेखांकित कर रहा है।