Friday, September 19

देश में बेरोजगारी और महंगाई की समस्या से व्यवस्था चरमरा रही है लेकिन सरकार स्वदेशी उपयोग करने का प्रचार करने लगी है । ओपी सिहाग ने कहा कि सरकार स्वदेशी का राग इसलिए अलाप रही है कि असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाया जा सके। इतना ही नहीं यह भी हो सकता है कि अपनी आदत के अनुसार किसी अपने खास उद्योगपति को लाभ पहुंचना चाह रही हो।

Sihag
Sihag
  • भाजपा से गठबन्धन मजबूरी: सिहाग
  • पंचकूला की स्वच्छता, कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 19 सितम्बर :

जन नायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने मौजूदा विधायक चंद्रमोहन को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनसे बढ़िया तो पूर्व विधायक गुप्ता जी थे कम से कम पंचकूला में दिखते तो थे। चंद्रमोहन को अपने अनुभव का उपयोग करते हुए पंचकूला की बिगड़ती स्थिति को सुधारने के लिए सरकार पर दबाव बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भले ही हम आपके विरोधी दल हैं फिर भी अगर आप आवाज़ उठाते हैं तो हम आपका साथ देंगे।

शहर की स्वच्छता की स्थिति गिरावट की ओर है। सरकार के अनुसार दो करोड़ रुपए स्वच्छता में खर्च किया जाता है लेकिन शहर जगह जगह कूड़ा कचरा फैला पाया जाता है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि यही हाल सड़कों और फुटपाथ का है;

उन्होंने ने कहा कि पंचकूला में आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं। सिहाग ने मांग की कि जिले में पुलिस कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए जिससे कि वी आई पी की ड्यूटी की वजह से जिले की कानून और व्यवस्था की तरफ लापरवाही न हो।
जेजेपी अध्यक्ष ने मांग कि बड़ी संख्या में लोग स्लम में रहने को मजबूर हैं सरकार आश्वासन देने की बजाय आवास उपलब्ध करवाए।

देश में बेरोजगारी और महंगाई की समस्या से व्यवस्था चरमरा रही है लेकिन सरकार स्वदेशी उपयोग करने का प्रचार करने लगी है । ओपी सिहाग ने कहा कि सरकार स्वदेशी का राग इसलिए अलाप रही है कि असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाया जा सके। इतना ही नहीं यह भी हो सकता है कि अपनी आदत के अनुसार किसी अपने खास उद्योगपति को लाभ पहुंचना चाह रही हो।

जेजेपी और भाजपा के पूर्व में रहे गठबंधन पर एक सवाल का जवाब देते हुए सिहाग ने कहा गठबंधन हमारी मजबूरी थी क्योंकि हम हरियाणा प्रदेश में राजनैतिक स्थायित्व स्थापित करना चाहते थे। हम सरकार में भागीदारी के दौरान विकास के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले जिससे कि प्रदेश को और अधिक विकसित किया जाए परन्तु राजनीतिक महत्वकांक्षी लोगों ने हमारे युवा नेता दुष्यंत चौटाला को चुनौती माना और उनके विरुद्ध षड्यंत्र रचे।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कोई भी सीट जाति विशेष की नहीं होती हर सीट जनता की होती है वही उसका निर्णय करती है।

इसी दौरान ओ पी सिहाग ने बताया कि जिले के 33 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिले की कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है ।उन्होंने बताया कि पार्षद राजेश निषाद एवं पूर्व पार्षद अरविंद जाखङ को जिले में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ कार्यकर्ता सतबीर धनखड़ , जोरासिंह मदेरणा , अशोक सिंगला, जयकरण सरोहा , धीरसिंह गोयत, राजगोपाल वशिष्ट एवं हनीसिंह को उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है। सिहाग ने बताया कि सुरिन्दर चड्डा को कार्यालय सचिव एवं ईश्वर सिंहमार को प्रधान महासचिव की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।उन्होंने कहा कि डॉ आर के रंगा , रणधीर पंवार, गुरबचन पुंज, मिल्कियत सिंह मिठू, गौतम कुमार , धर्मसिंह गुज्जर, सतनाम सिंह चौधरी को महासचिव नियुक्त किया गया है। जजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि धर्मपाल सांगवान, राजेन्द्र भूकल , राजेश कुमार, हीरामन वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, प्रवीन चौधरी को जिले में सचिव की जिम्मेवारी दी गई है।

ओ पी सिहाग ने प्रेस से बातचीत करते हुए बताया कि जिले में उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा दस कार्यकारिणी के सदस्य नियुक्त किए गए हैं जिनमें कप्तान डी वी सिंह, कनिष्क पूनिया, रविन्द्र मलिक,आजाद दिलेर, कमल पूनिया, बजरंग कुमार, जगवीर मलिक, धर्मपाल शर्मा , राजेश कुमार एवं लक्ष्मी नारायण शर्मा शामिल हैं।