राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 18 सितम्बर :
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (HCBA) में हुए हंगामे और मारपीट की घटना पर बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा की स्पेशल डिसिप्लिनरी कमेटी ने कड़ा रुख अपनाया है।
कमेटी के चेयरमैन सी.एम. मुनजल व सदस्यों ने वकील रवनीत कौर (एनरोलमेंट नं. PH/S018/2021) और सिमरनजीत सिंह ब्लासी (एनरोलमेंट नं. P/1242/2010) का एडवोकेट लाइसेंस तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों को किसी भी अदालत में पेश होने और वकीलों की वर्दी पहनने से रोक दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि दोनों वकीलों ने कोर्ट परिसर में अनुशासनहीनता दिखाई, बार सदस्यों और पदाधिकारियों से मारपीट की और माहौल को भयभीत बनाया। आरोप है कि ब्लासी तलवार लेकर कोर्ट परिसर में घूम रहा था।
कमेटी ने पुलिस को दोनों पर तुरंत FIR दर्ज करने और गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, बार पदाधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।
दोनों वकीलों को 19 सितंबर 2025 को कमेटी के समक्ष पेश होने का नोटिस भी जारी किया गया है।