डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 05 अगस्त :
जेजेपी की छात्र इकाई की स्थापना दिवस मनाने भिवानी पहुंचे दिग्विजय सिंह चौटाला को पुलिस ने हिरासत में
हरियाणा के भिवानी में पुलिस ने जननायक जनता पार्टी (JJP) के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला को हिरासत में ले लिया। दिग्विजय चौटाला चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी (CBLU) में जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो का स्थापना दिवस मनाने पहुंचे थे।
दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में कार्यकर्ता ओल्ड कैंपस के गेट पर पहुंचे तो यूनिवर्सिटी और पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। प्रशासन की तरफ से कहा गया कि कार्यक्रम को लेकर मंजूरी नहीं ली गई है। इसके बाद भी दिग्विजय चौटाला और कार्यकर्ता अंदर जाने की जिद पर अड़े रहे।
कई देर तक गेट पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इसके बाद पुलिस ने दिग्विजय चौटाला व अन्य को हिरासत में ले लिया। बस में डालकर उन्हें पुलिस अपने साथ ले गई।
हिरासत में लिए जाने से पहले दिग्विजय चौटाला ने कहा- प्रजातंत्रिक प्रणाली में सरकार हक छीनने का प्रयास कर रही है। हम इसकी ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे। सरकार ने छात्र हितों पर और सामाजिक सरोकारों से जुड़े दिवस को मनाने के साथ जो कुठाराघात किया, उसका खामियाजा सैनी सरकार को भुगतना पड़ेगा।
दिग्विजय ने कहा अनुमति स्वयं वीसी ने उन्हें दी थी, लेकिन जब बच्चे अनुमति लेने गए तो उन्हें नकार दिया। पूर्ण रूप से RSS का अड्डा बनाकर रखना चाहते हैं।