
हिंदू पर्व महासभा की बैठक श्री राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 44 ए चंडीगढ़ में हुई जिसमें चंडीगढ़ के सभी मंदिरों एवं धार्मिक संस्थाओं ने भाग लिया ।
श्री बीपी अरोड़ा अध्यक्ष एवं श्री कमलेश चंद्र सूरी महासचिव ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर एक भव्य एवं विशाल शोभायात्रा दिनांक 14.08.2025 बृहस्पतिवार को निकाली जाएगी । यह शोभायात्रा दोपहर 1:00 बजे रक्षेश्वर श्री राम मंदिर सेक्टर 35 सी चंडीगढ़ से आरंभ होकर सेक्टर 34 एवं सेक्टर 35 की डिवाइडिंग रोड से होते हुए,मार्केट, सेक्टर 44 डी, श्री राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 44 ए , श्री सिद्ध घनेड़ी शिव मंदिर सेक्टर 45 बुड़ैल, मार्केट सेक्टर 45 सी, श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 45 सी, डिस्पेंसरी लाइट्स सेक्टर 45- 46 की विभाजित रोड, सेक्टर 49-50 की विभाजित रोड से होते हुए प्रोगेसिव सोसायटी सेक्टर 50, यंग डेवलर सोसायटी सेक्टर सेक्टर 49, विज्ञान विहार, एडवोकेट सोसाइटी, सेक्टर 49 ए मार्केट, लेबर ब्यूरो सोसाइटी, पुष्पक सोसायटी, सेक्टर 49 बी मार्केट, निरवाना सोसायटी सेक्टर 49 बी से होते हुए सेक्टर 48 में प्रवेश करेगी एवं पुलिस स्टेशन , जी एम सी एच हॉस्पिटल डॉक्टर एवं स्टाफ हाउसेस, स्टार एनक्लेव, पुष्पक सोसायटी, गुरु नानक सोसाइटी मोटर मार्केट सेक्टर 48 से होते हुए केंद्रीय विहार सोसाइटी के सामने दशहरा ग्राउंड सेक्टर 48 बी चंडीगढ़ मे समापन होगी ।
श्री सूरी जी ने बताया कि इस भव्य शोभायात्रा में सभी मंदिरों से 35 से 40 ट्रकों में सुंदर झांकियां निकाली जाएंगी जिन में भक्तो, श्रद्धालुओं एवं मंदिरों की कीर्तन मंडलियों द्वारा भजन गाए जाएंगे ।
इस भव्य शोभा यात्रा को सभी प्रभु प्रेमी एवं धार्मिक संस्थाएं अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सफल बनाएंगे और इसे भव्य बनाने में सहयोग देंगे । शहर के निवासियों और श्रद्धालुओं की ओर से शोभायात्रा का जगह-जगह पर मंदिरों एवं मार्केट एसोसिएशनस द्वारा जलपान फल ,पकोड़े, दूध, आदि के स्टाल लगाकर भव्य स्वागत किया जाएगा ।
बैठक में हिंदू पर्व महासभा के सभी सदस्य विशेष रूप से बीपी अरोड़ा अध्यक्ष, कमलेश चंद्र सूरी महासचिव , रमेश मल्होत्रा मुख्य संरक्षक, वाई के सरना , लक्ष्मी नारायण सिंगला, रतन लाल, राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल, रमेश चुग एवं अजय कौशिक प्रेस सचिव व सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । श्री अरोड़ा जी एवं श्री सूरी जी ने सहर्ष सूचित किया कि इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ पर्व चंडीगढ़ के सभी मंदिरों में दिनांक 16 अगस्त, 2025 दिन शनिवार को अपार श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।