Thursday, July 31

सनातन धर्म के पदचिन्हों पर चलते हुए सर्व समाज समरसता बनाए रखें : स्वामी श्याम चैतन्य पुरी जी महाराज

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  12 जून :

श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा के महामण्डलेश्वर 108 श्री स्वामी श्याम चैतन्य पुरी जी महाराज का सैक्टर 45 में आगमन हुआ। स्वामी जी ने यहां प्रवचन करते हुए लोगों को सनातन धर्म के पदचिन्हो पर चलने का संदेश दिया और सर्व समाज समरसता बनाए रखने का अहवान किया। इस अवसर पर भारतीय संस्कृतिक ज्ञान के संस्थापक व सामाजसेवी अनूप सरीन ने भी महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। यह आयोजन विज परिवार द्वारा किया गया।