Tuesday, September 16

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 05 जून  :

खंड के गांव मुगलपुरा के ग्रामीणों ने सरपंच के विरुद्ध दी गई गबन की जांच तथा खड़े पेड़ हरे पेड़ काटे जाने को लेकर जन संवाद सभागार हिसार में शिकायत दी थी। जिसकी जांच खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी उकलाना के पास आई लेकिन कोई कार्रवाई न किए जाने के विरोध में नायब तहसीलदार उकलाना को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि 9 जून तक अगर शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूरन खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के सामने धरना दे दिया जाएगा।

नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा ने कहा कि ज्ञापन उनको प्राप्त हो चुका है  उच्च अधिकारियों को इस बारे अवगत करवा दिया जाएगा। इस मौके पर पांच दीपक राजोरा सोनू राजेंद्र खटोड़ श्यामलाल राहुल सहित राजवीर अनेक ग्रामीण मौजूद थे