Tuesday, September 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  05 जून :

चौथी कैडिड जुनियर नैशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025, जो देहरादून में आयोजित की गई, में डिफेंस ताइक्वांडो एकडेमी, मनीमाजरा के 11 खिलाड़ियों ने अलग-अलग कैटेगरी में ब्रोंज मैडल जीते हैं। खिलाडियों के कोच गगन गोस्वामी व जूनियर कोच दीक्षा गोस्वामी ने बताया कि इस एकडेमी से कुल 18 खिलाडी भाग लेने गए थे। पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों में शगुन कुमार, सक्षम नौटियाल, श्रद्धा, शानवी गर्ग, जपजोत कौर, लावन्या, आरिव सोमवंशी, समीक्षा हुड्डा, नेहा व श्लोक शामिल थे।