जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 28 मई :
जिला हिसार के साइकलिस्ट मुगलपुरा निवासी सुभाष का भारतीय रेलवे में साइकलिंग खेल कोटे के तहत चयन हुआ है। साइकिलिंग प्रशिक्षक हैप्पी असीजा के मार्गदर्शक मार्गदर्शन में सुभाष में साइकलिंग की शुरुआत की और उपलब्धियां का सफर बढ़ता रहा और आज रेलवे में खेल कोटा के तहत रोजगार भी हासिल कर लिया
सुभाष ने थाईलैंड में आयोजित जूनियर एशियन साइकिलिंग प्रतियोगिता में भारत की तरफ से भाग लिया था । छोटी ही आयु में साइकिलिंग की शुरुआत में ही अंडर 14 आयु वर्ग में स्कूली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश के लिए कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम ऊंचा किया था उस उपरांत राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता के अंडर 16 आयु वर्ग में एक स्वर्ण तथा एक रजत पदक भी हासिल किया अंडर 18 जूनियर मैन की साइकलिंग प्रतियोगिता में एक रजत तथा एक कांस्य जीतकर हरियाणा प्रदेश का नाम ऊंचा किया। सुभाष ने गत अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भी रजत पदक हासिल करके हरियाणा के लिए पदक जीतने का काम किया।
सुभाष ने बताया कि उनकी उपलब्धियां में साइकिलिंग प्रशिक्षक हैप्पी असीजा का विशेष योगदान रहा है तो वहीं परिवार में उनके बड़े भाई राजेश जो साइकिलिंग कोट के तहत ही सेवा में पहले भर्ती हो चुके हैं उनका भी उनको बहुत लाभ मिला है पदक जीतने पर ग्राम वासियों ने भी उनका भरपूर आशीर्वाद दिया और उनके आशीर्वाद से भी आज इस उपलब्धियां का हासिल कर पाए हैं उन्होंने साइकलिंग प्रशिक्षक द्वारा दिए गए प्रशिक्षण के लिए भी विशेष आभार जताया ।
सुभाष ने बताया कि उसका चयन असम राज्य राज्य में भारतीय रेलवे द्वारा उनकी नियुक्ति दी गई है वह उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पहले आशीर्वाद मिल रहा है आगे भी वह मेहनत करके हरियाणा तथा देश के लिए पदक लाने का काम करेंगे। जिला साइकलिंग संघ के महासचिव जगदीश असीजा ने चयन पर बधाई दी और कहां कि एक महीने में यह दूसरे साइकलिंग खिलाड़ी का चयन हुआ है और हिसार जिले से काफी संख्या में साइकिलिस्ट विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं
उन्होंने कहा के खिलाड़ी जब मेहनत करता है तो उसको परमात्मा भी फल देता है ऐसी ही मेहनत सुभाष ने की जिसको आज फल मिला है।