Friday, May 30

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 28 मई  :

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में तीन सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मिड-डे मील योजना में दस्तावेजों को साथ ले गई । टीम में इंचार्ज सुनैना के साथ एएसआई सुरेंद्र और एचसी विजय शामिल थे। इस मौके पर राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिठमड़ा के प्रिंसिपल सतबीर सिंह, बीईओ कार्यालय के क्लर्क राहुल भी मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार, सीएम फ्लाइंग को उकलाना के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील योजना में गड़बड़ियों की शिकायत मिल रही थी।  टीम ने राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल उकलाना मंडी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गांव बुढ़ाखेड़ा और राजकीय उच्च विद्यालय गांव बुढ़ाखेड़ा में औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री उड़ान दस्ताने संबंधित दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट के लिए भेज दिया है जो अनियमिताएं होगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।