तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 24 मई :
हाल ही में धोषित हुए 12वीं के परिणामों में हिज़ इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिस में तान्या ने 94.8 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया, पलक कुमारी ने दूसरा स्थान और ममता देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नॉन मेडिकल में तनप्रीत ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही तरुण्दीप तथा युवराज ने दूसरा स्थान तथा समायरा हांडा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार कॉरस विंग मे हरमनप्रीत कौर ने पहला स्थान, हृतिक कुमार ने दसूरा तथा गगनवीर सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर डा. अशीष सरीन ने सभी का मुंह मीठा करवाया और विद्यार्थियों को मुबारकबाद दी। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिए तथा अपने चुने हुए विद्यार्थियों में अपना नाम कमाना चाहिए। ऐसा करने के लिए यह इंस्टिट्यूट उनका मार्गदर्शन करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा।