Saturday, May 24

पारस हेल्थ पंचकूला में 25 मई को नि:शुल्क हेल्थ कैंप कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स सहित कई विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  24 मई :

पारस हेल्थ पंचकूला की ओर से 25 मई, रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नि:शुल्क मल्टी-स्पेशिलिटी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप अस्पताल परिसर, नाडा साहिब गुरुद्वारे के पास, सेक्टर-22 में लगेगा। कैंप में कार्डियोलॉजी, जनरल मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक्स, पीडियाट्रिक्स और सर्जरी से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों को मुफ्त परामर्श देंगे। साथ ही कई जरूरी स्वास्थ्य जांचें भी नि:शुल्क की जाएंगी।

पारस हेल्थ पंचकूला के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल ने बताया, “हम पंचकूला के निवासियों को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। चूंकि सीटें सीमित हैं, इसलिए समय पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।”

पारस हेल्थ मरीज-केन्द्रित, किफायती और सहानुभूतिपूर्ण देखभाल के लिए प्रतिबद्ध है और समय रहते बीमारी की पहचान व समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों में लगातार सक्रिय रहा है।