Saturday, May 24

लैंगिक-संवेदनशील सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पंजाब पुलिस और हरटेक फाउंडेशन ने एमओयू साइन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  23 मई :

पंजाब पुलिस के ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा विंग ने हरटेक फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया गया। इस समझौते का उद्देश्य लैंगिक-संवेदनशील और डेटा-आधारित दृष्टिकोण के माध्यम से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है। इस साझेदारी के तहत ट्रैफिक अधिकारियों की सुरक्षा के लिए सौर ऊर्जा चालित ढांचों जैसे ट्रैफिक सहायता केंद्रों, विश्राम स्टेशनों, सोलर हेलमेट आदि के अनुसंधान और विकास को भी समर्थन प्रदान किया जाएगा। इस समझौते के पहले कदम के रूप में “साहस फेलोशिप” का शुभारंभ किया गया है, जो भारत की पहली पुलिस विभाग द्वारा शुरू की गई फेलोशिप है। इसका लक्ष्य लिंग-समानता पर आधारित गतिशीलता समाधान को बढ़ावा देना है जिससे अनुसंधान, नवाचार और जमीनी हस्तक्षेप को समर्थन मिलेगा।

पंजाब के एडीजीपी (ट्रैफिक एवं सड़क सुरक्षा) ए.एस. राय ने बताया कि साहस फेलोशिप समावेशी सड़क सुरक्षा प्रणाली के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हरटेक फाउंडेशन की सीईओ हरकीरत कौर ने भी इस साझेदारी के महत्व को उजागर किया, जो समावेशिता, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देती है। पुलिस महानिदेशक, गौरव यादव ने बताया कि लिंग समावेशिता ट्रैफिक सुरक्षा में हमारी प्राथमिकता है। 33 प्रतिशत महिला कर्मियों वाली सड़क सुरक्षा बल की शुरुआत एक बुनियादी कदम है। साहस फेलोशिप के साथ हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। डॉ. नवदीप असीजा, निदेशक, पंजाब रोड सेफ्टी एंड ट्रैफिक रिसर्च सेंटर और सिमरप्रीत सिंह, कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ, हरटेक ग्रुप ने इस पहल को एक ऐसी अग्रणी पहल बताया जो उभरती सुरक्षा और परिवहन चुनौतियों का समाधान करने के लिए सार्वजनिक संस्थानों और उद्योग को एक साथ लाती है।