Saturday, May 24

स्वच्छता पखवाड़ा पर आयोजित हेल्थ टॉक में स्टूडेंट्स को योग और खेल को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की सलाह दी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  23 मई :

भारत सरकार की एक नवरत्न कंपनी एनएचपीसी के चण्डीगढ़ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा कार्यपालक निदेशक निर्मल सिंह के मार्ग दर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के आयोजन के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया में किया। मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित मेडिकल सर्विसेज के जीएम ज्योतिर्मय जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें खाना खाने से पूर्व हाथों को अच्छी तरह साफ करना चाहिए। उन्होंने हाथ साफ करने के तरीके भी बताएं। शरीर की सफाई के लिए नित्य स्नान करना चाहिए। आसपास की सफाई का ध्यान रखना चाहिए। कूड़ा करकट के लिए डस्टबिन का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत सभी को स्वयं से करनी होगी। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा निवास करती है। यदि व्यक्ति स्वच्छता को सेवा के रूप में अपनाएगा तो बीमारियां अपने आप दूर हो जाएगी। उन्होंने स्टूडेंट्स को योग और खेल को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों को देश को स्वच्छ बनाने की मुहिम में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी जन कल्याण के कार्यों में अपनी पूरी सहभागिता दे रहा है। खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत  लगभग 130 विद्यार्थी और टीचर्स उपस्थित थे। इसी अनुक्रम में एनएचपीसी के महाप्रबंधक तकनीकी रजब हुसैन ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के तहत सबसे बढ़िया पोस्टर बनाने के लिए कनिष्ठ वर्ग में अभय मिश्रा को प्रथम, युवराज बंसल  को द्वितीय, कृष्णा को तृतीय और धानवी और वंश को सांत्वना पुरस्कार दिया। मध्यम वर्ग के अंतर्गत हिमांशु, आदर्श मिश्रा, मुक्ता को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अंकुश और अभय को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया। वरिष्ठ वर्ग के अंतर्गत रागिनी,   सायमा परवीन, और आरुषि राज को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया जबकि आदित्य और अभिषेक को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया। सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार ने हेल्थ टॉक, विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने और विद्यालय को डस्टबिन प्रदान करने के लिए एनएचपीसी  लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।