Saturday, May 24

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 23 मई  :

 बिठमडा गांव में किसान मजदूर और महिलाओं की संयुक्त मीटिंग  ईश्वर सिंह एडवोकेट व  धनपति शर्मा की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में सर्वसम्मति  से फैसला लिया गया कि बिठमड़ा, सूरेवाला गांव की पिछली सरकार में 8 करोड़ की लागत से भाखड़ा नहर से पीने के पानी के लिए बिछाई जाने वाली पाइप लाइन में हो रही देरी पर चिंता प्रकट की गई। बिठमडा और सूरेवाला गांव ने 1 एकड़ जमीन अपने पैसों से खरीद कर महकमें के नाम रजिस्ट्री करवाई गई, जिसकी रेलवे लाइन अंडर पासिंग  होनी है। लगभग 3 साल से पब्लिक हेल्थ के एक्शन एसडीओ और जे, ई दोनों गांव की पंचायत और ग्राम कमेटी को अंधेरे में रखे हुए हैं। रेलवे विभाग ने जो ऐस्टीमेट बनाकर पब्लिक हेल्थ को भेजा गया उनके पैसे न भरने की वजह से यह पाइपलाइन स्कीम अधूरी लटकी हुई है। जिसके कारण दोनों गांव में पीने के पानी का संकट गहराया हुआ है। बिठमडा गांव के तीन बूस्टरों को जो पानी सप्लाई होता है, वहा  ट्यूबवैल से सप्लाई  होता है। जिसका टीडीएस अधिक होने से पेट में दर्द उल्टी दस्त पीलिया व कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं इन समस्याओं को कई बार एक्शन हिसार एसडीओ बरवाला पब्लिक हेल्थ को लिखित व मौखिक दे चुके हैं।

इसलिए ग्रामीणों की मांग है कि रेलवे लाइन क्रॉसिंग के पैसे जमा करा कर, वन विभाग और पीडब्ल्यूडी से मंजूरी लेकर चालू की जाए 2, पाइपलाइन हल्की बिछाई जा रही है जिसमें लीकेज हो रही है  उसको बदला जाए आदि मांगों को लेकर 27 मई 2025, मंगलवार को एसडीएम कार्यालय बरवाला पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। इस मौके पर अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला प्रधान मियां सिंह , ईश्वर सिंह एडवोकेट, दलबीर सिंह धतरवाल, चांदीराम सेहरावत, रामकेश जांगड़ा, सुबे सिंह आर्य, विजेंद्र कपूर  सतपाल धतरवाल, बांसा, मेलाराम इंदौरा, घटाराम इंदौरा, संदीप गिरी, संदीप धतरवाल, धर्मपाल सिंह, श्रीमती गणपति शर्मा सावित्री शर्मा बबली शर्मा रेशमा शर्मा, रानी देवी कृष्णा देवी रोशनी देवी रामरति सोनी, विमल अंगूरी देवी रामरति कपूर श्रीमती शीला मोती देवी आदि बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया।