Saturday, May 24
  • सांगठनिक कार्य की दृष्टि से पंचकूला का कार्यकर्ता प्रदेश में अव्वल – अजय मित्तल
  • टेक्नोलॉजी के प्रयोग की दृष्टि से पंचकूला अन्य ज़िलों से बेहतर – आदित्य चावला  
  • मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कार्यकर्ता बूथों पर सुने – बंतो कटारिया
  • मन की बात कार्यक्रम में प्रतिभा, सांस्कृतिक धरोहर और परंपरा का अनूठा संगम  – रवि बतान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  23 मई :

 भाजपा जिला संगठन पंचकूला के सभी नौ मंडलों के 455 बूथों की कामकाजी बैठक का आयोजन विधानसभा अनुसार जिला अध्यक्ष अजय मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। भाजपा के संगठन पर्व 2024 के तहत बूथों और मंडलों की नई टीम के गठन के उपरांत आयोजित इस पहली बैठक में बूथ, शक्तिकेंद्र और मंडल पदाधिकारियों को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला प्रभारी रवि बतान, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, प्रदेश आई टी प्रमुख आदित्य चावला, नगर महापौर कुलभूषण गोयल, जिला महामंत्री परमजीत कौर, वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल, मन की बात कार्यक्रम के लोकसभा संयोजक राजेश बतौड़, जिला संयोजक संजीव कौशल और सह संयोजक राजेंद्र नुनीवाल सहित सभी मंडलो के अध्यक्ष एवं महामंत्री मौजूद रहे। पंचकूला विधानसभा की बैठक में जिला प्रधान अजय मित्तल ने हाई कमान द्वारा निर्देशित सांगठनिक कार्यो के कुशल क्रियान्वयन के लिए कार्यकर्ताओ की प्रशंसा करते हुए कहा, शीर्ष नेतृत्व द्वारा निर्देशित प्रत्येक कार्य को बूथ स्तर पर पहुँचाने के लिए पंचकूला का प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्पित है।

प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने बैठक में उपस्थित बूथ कार्यकर्ताओ से प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बूथों पर समूह में सुनने का आह्वाहन किया। मन की बात कार्यक्रम के लोकसभा संयोजक राजेश बतौड़ ने कहा, कार्यकर्ता मन की बात कार्यक्रम में सेना से रिटायर्ड अधिकारीयों, जवानो और सुरक्षाकर्मियों को भी विशेष तौर पर आमंत्रित करें। इस अवसर पर प्रदेश आई टी प्रमुख आदित्य चावला ने कार्यकर्ताओ को बूथों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सरल ऐप्प पर अपलोड करने की विधि समझाते हुए टेक्नोलॉजी के महत्त्व और इसके सकारात्मक उपयोग की विस्तार से जानकारी दी।

आदित्य चावला ने बताया, नमो ऐप्प और सरल ऐप्प पर सांगठनिक कार्यो की रिपोर्टिंग की दृष्टि से पंचकूला जिला प्रदेश में अव्वल है। इस अवसर पर जिला प्रभारी रवि बतान ने ज़िले के सभी मंडलों के पदाधिकारियों, शक्तिकेन्द्रो एवं बूथ अध्यक्षों से हाल में किये गए सांगठनिक कार्यो की विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में तमाम प्रतिभावान व्यक्तियों, देश की सांस्कृतिक धरोहर, संस्कृति और परंपरा का अनूठा संगम होता है, मन की बात कार्यक्रम ज्ञानवर्धन के साथ प्रेरणा दायक भी होता है।