Thursday, May 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  22 मई :

श्री राम सेवक युवा कला मंच, सेक्टर 48 द्वारा रामायण पर आधारित व्हाट्सएप ऑनलाइन डायलॉग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्देशक प्रदीप कुमार ने बताया जिसमें देश भर की राम लीलाओं के कलाकारों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

माननीय न्यायाधीश रमेश खन्ना एवं न्यायाधीश नरेंद्र गुप्ता ने विजेता कलाकारों को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार व बंपर पुरस्कार दिए गए। राम का किरदार निभाने वाले आयूष नौड़ियाल को प्रथम पुरस्कार, मनीष शर्मा को द्वितीय पुरस्कार व सुरजीत फाजल (दिल्ली) को तृतीय पुरस्कार, लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले रोहित (दिल्ली), अनिल चावला (फरीदाबाद) व सुनील सेठी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार, सीता का किरदार निभाने वाली डॉली पाठक, अंजली बंसल (गाजियाबाद) व  जसप्रीत सकलानी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार, दशरथ का किरदार निभाने वाले गर्वित गौड़ (मुंबई), राजन पाठक (दिल्ली) व इंद्रजीत शर्मा (पंचकूला) को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार, हनुमान का किरदार निभाने वाले प्रवेश पांचाल (दिल्ली), रविंद्र बाबर (दिल्ली) व केएल विश्वकर्मा को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार, विभीषण का किरदार निभाने वाले अनिल कुमार, संजय (दिल्ली) व रणदीप सिंह को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार, कैकई का किरदार निभाने वाली सिमरन केसरी (नोएडा), प्रमिला थापा व सोनिया खन्ना (दिल्ली) को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार, शबरी का किरदार निभाने वाली अनु शर्मा (दिल्ली), हनी मेहरा व सुनीता निगम को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार, मेघनाद का किरदार निभाने वाले प्रशांत शरिजा (दिल्ली), दीपक कुमार (दिल्ली), गौरव सिद्दीकी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार, रावण का किरदार निभाने वाले गौरव शर्मा (दिल्ली), सुरेंद्र सिंह पाहवा (दिल्ली), कमल नागी (दिल्ली) को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया। बंपर पुरस्कार दशरथ का किरदार निभाने वाले गर्वित गौड़, रावण का किरदार निभाने वाले गौरव शर्मा व शबरी का किरदार निभाने वाली अनु शर्मा को दिया।