सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 20 मई :
श्री गुरु नानक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 10वी कक्षा का शतप्रतिशत परिणाम रहा। स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती परमदीपिका सेठी ने बताया कि निक्की ने 91%, इच्छा 85% और खुशी ने 84 % अंक प्राप्त किये। इसके साथ 11 छात्राओं की मेरिट और 16 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी हासिल की। विषय के अंकों के अनुसार, निक्की के साइंस में 94, सोशल साइंस – 96 , फिजिकल एजुकेशन – 93 और पंजाबी – 93 अंक प्राप्त किए। इसके साथ जसलीन के इंग्लिश और पंजाबी में 93 , म्यूजिक में जसमीत वर्मा ने 95 अंक उत्तीर्ण करके स्कूल का नाम रोशन किया। बच्चों की इस उपलब्धि के लिए स्कूल की डायरेक्टर डॉ. वरिंदर गांधी और प्रिंसिपल श्रीमती परमदीपिका सेठी ने बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।