Tuesday, May 20

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 20 मई  :

जेएसएस आशा किरन स्पेशल स्कूल और टीचर ट्रेनिंग इंस्टीचयूट जहानखेला में जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की तरफ से जागरूकता सेमिनार करवाया गया, जिसमे एडवोकेट हरजीत कौर ने मानसिक और शरीरक तौर पर दिवयांग लोगों को दी जाने वाली फ्री कानूनी सेवाओं के प्रति जानकारी दी। इस मौके नीलम, कोर्स कोआरडीनेटर बरिंदर कुमार, राम आसरा, निरवैर कौर, प्रेम कुमार, प्रिंसीपल शैली शर्मा, डिप्लोमा छात्र, आशादीप वैलफेयर सोसाइटी के प्रधान हरबंस सिंह आदि भी मौजूद थे। इस समय स्कूल स्टाफ की तरफ से कानूनी माहिरों की टीम का स्कूल पहुंचने और जानकारी सांझी करने के लिए धंन्यबाद किया गया।