शुक्रवार तक नहीं हुआ समाधान तो सोमवार से होगा प्रदर्शन स्वास्थ्य सेवाएं कर देंगे बंद: ललित कुमार
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 20 मई :
सामान्य अस्पताल उकलाना में एमपीएचडब्ल्यू नर्सिंग स्टाफ आदि ने आज सामान्य अस्पताल के सामने खड़े होकर स्वास्थ्य विभाग तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा चिकित्सक डॉ रवि को ज्ञापन भी सौपा। एमपीएसडब्ल्यू यूनियन के प्रधान ललित कुमार ने कहा स्वास्थ्य विभाग में वह कर्मचारी है लेकिन कई महीनो से उनका वेतन नहीं मिल रहा अधिकारियों को अवगत करवाया जा रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर शुक्रवार तक उनका समाधान नहीं हुआ तो सोमवार से स्वास्थ्य सेवाएं बंद कर दी जाएगी और हड़ताल पर चले जाएंगे ।उन्होंने कहा कि यहां डीडीओ पावर न होने के कारण किसी कर्मचारी का वेतन नहीं मिल रहा और जिसको दो पावर मिली हुई है वह छुट्टी पर चले गए हैं ऐसे में सभी कर्मचारी का परिवार चलाना कठिन हो चुका है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की सरोज ने कहा कि वेतन न मिले से मिलने से उनको मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है घर के खर्च अस्त व्यस्त हो चुके हैं उधार लेकर के उनको घर का काम चलाना पड़ रहा है उनकी ईएम आई कटने में दिक्कत है तथा उन पर जुर्माना भी लग रहा है सिबल स्कोर भी खराब हो रहा है। वही पीएससी पावड़ा के संदीप कुमार ने कहा के अधिकारी रिपोर्ट लेने में अव्वल रहते हैं और 10 मिनट में व्हाट्सएप पर रिपोर्ट की मांग करते हैं लेकिन वेतन दिलवाने के नाम पर कोई भी अधिकारी सामने नहीं आ रहा। कई वर्षों से डीडीओ पावर के सहारे काम चल रहा है जिस कारण परेशानी हो रही है और डीडीओ बिना बताए छुट्टी पर चला जाता है जबकि अगर छुट्टी पर जाना है तो डीजी हेल्थ को इससे पहले सूचना देनी होती है ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना हो लेकिन इस और किसी अधिकारी का ध्यान नहीं।
इस मौके पर नर्सिंग सिस्टर सुशीला कुमारी, ललित कुमार ब्लॉक प्रधान एमपीएचई संगठन ,नर्सिंग ऑफिसर मीनू, नर्सिंग ऑफिसर शिल्पा ,नर्सिंग ऑफिसर आशा ,एएनएम ओमी देवी, एएनएम रेनू, एएनएम कृष्णा देवी, एएनएम बाला देवी,पीएचएन रमेश कुमारी, लेबोरेटरी टेक्नीशियन संजय, फार्मासिस्ट राम प्रकाश, वार्ड सर्वेंट रमेश, एमपीएचडब्ल्यू रामफल ,कपिल भाटिया, अनिल कुंडू ,पवन कुमार, सुरेंद्र कुमार कृष्ण कुमार आई’एल सुपरवाइजर नरेंद्र, धर्मवीर व नरेश मौजूद रहे।
डॉ रवि ने कहा कि इनका ज्ञापन उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा पहले बजट नहीं आ रहा था अब बजट आ गया हैं यह समस्या हमारे स्तर की नहीं है ।