डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 मई :
समाजसेवी महंत रामेशवर गिरी ने मनीमाजरा क्षेत्र में आपराधिक धटनाओं में वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए चण्डीगढ़ के प्रशासक से इस ओर ध्यान देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यहां आए दिन राह चलते व्यक्ति से नकदी व मोबाइल छीनने की घटनाएं आम सी बात है। पार्किंगों व गली मुहल्लों से कार एवं ई-रिक्शा बाइक चोरी की वारदातें भी खूब हो रही हैं। पीड़ित व्यक्ति पुलिस स्टेशन के चक्कर ही लगाते रह जातें हैं। यहां नशे का कारोबार भी धड़ल्ले से बिना किसी डर के हर गली नुक्कड़ पर सरेआम चल रहा है। या तो ये पुलिस को ही नजर नहीं आते या फिर पुलिस का आशीर्वाद उनके ऊपर है। यह एक गंभीर और बड़ा ही संवेदनशील मामला है। नाबालिग़ बच्चे नशे की चपेट में आ रहे हैं और फिर लत लग जाने पर नशे के लिए पैसों के जुगाड़ हेतु चोरी जैसे बड़े अपराधों को अंजाम देने लगते हैं। गिरी ने प्रशासक से इन अपराधियों की धर-पकड़ हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।