Tuesday, May 20

मुकेश चौहान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, ज़ीरकपुर – 20 मई :

सामाजिक संगठन खिदमते इंसानियत द्वारा आज पटियाला चौक, जीरकपुर में गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से ठंडे पानी की छबील लगाई गई।

खिदमते इंसानियत के प्रधान एहसान अली ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए राहगीरों और आम जन को राहत देने के लिए यह छबील लगाई गई। संगठन का उद्देश्य मानव सेवा है और इसी भावना के तहत हर वर्ष इस तरह की सेवाएं दी जाती हैं।

इस मौके पर संगठन के सहयोगी मौलवी असद अली, परवेज, रकीब, रेहमान, मुवीन, इरशाद, अशरब, असलम, समीर, शोएब, शायन कादरी, अनीस और शाहिद ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और सेवा कार्यों में योगदान दिया।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और संगठन के प्रयासों की तारीफ की। खिदमते इंसानियत आगे भी ऐसे सेवा कार्यों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।