Tuesday, May 20

मनवीर हीर व ऐशवीर ने बल्लेबाजी तथा कृष्ण वालिया, असिसजोत, अर्यन ने गेंदबाजी में किया शानदार प्रदर्शन

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 20 मई  :

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा करवाई जा रही दो दिवसीय अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में होशियारपुर की टीम ने नवांशहर की टीम को 50 रनों से हराकर शानदार जीत करते हुए 5 अंक अर्जित की। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि रोपड़ में खेलें गए दो दिवसीय मैच में होशियारपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 97 रन बनाए। होशियारपुर की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए मनवीर सिंह हीर ने 30 रन, कृष्ण वालिया ने 13 रनों का योगदान दिया। नवांशहर की टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रोहणप्रीत ने 5, सागर चौहान ने 4 विकेट हासिल किए। नवांशहर की टीम ने पहली पारी में खेलते हुए 122 रनों पर सिमट गई। जिसमें 45 हर्षित वशिष्ट ने 45 रनों का योगदान दिया। होशियारपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए असिसजोत ने 6 विकेट हासिल किए। होशियारपुर की टीम ने दूसरी पारी खेंलते हुए 141 रन बनाए। जिसमें मनवीर सिंह हीर ने 39 रन, ऐशवीर ने 28 रन, अर्यन अरोड़ा ने 26, कुंच वशिष्ट ने 19, हरमनदीप सिंह ने 12 रनों का योगदान दिया। नवांशहर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सागर चौहान ने 6 विकेट, अर्दश कुमार ने 3 विकेट हासिल किए। नवांशहर की टीम दूसरी पारी में मात्र 66 रनों पर सिमट गई। डा. घई ने बताया कि इस तरह अंडर-19 दो दिवसीय मैच में होशियारपुर ने नवांशहर को हराकर शानदार जीत हासिल कर 5 अंक अर्जित किए। डा. घई ने होशियारपुर की इस जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए पूरी टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी। होशियारपुर टीम की इस बड़ी जीत पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला, चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डा. पंकज शिव व संयुक्त सचिव विवेक साहनी ने टीम की जीत पर समूह एसोसिएशन की ओर से टीम को बधाई दी। होशियारपुर टीम की इस जीत पर जिला कोच दलजीत सिंह, जिला ट्रेनर कुलदीप धामी, जिला महिला कोच दविंदर कल्याण, जूनियर कोच दलजीत धीमान, पंकज पिंका, दिनेश शर्मा ने टीम को बधाई देते हुए और मेहनत व लग्न से अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही। होशियारपुर टीम का अगला मुकाबला मोहाली टीम के साथ मोहाली में होगा।