Monday, May 19

डॉ. भीम राव अंबेडकर जी ने भारत के हर धर्म, हर मजहब को बराबर के हक ले कर दिए हैं : बेगमपुरा टाइगर फोर्स (बी टी एफ)

भारतीय संविधान को विश्व के संविधानों में से सबसे उत्तम संविधान माना गया है: बीरपाल, नेकू, हैप्पी, सतीश

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 19 मई  : B T F

बेगमपुरा टाइगर फोर्स के चेयरमैन तरसेम दीवाना और राष्ट्रीय प्रधान धर्मपाल साहनेवाल के दिशा निर्देशों के अनुसार बेगमपुरा टाइगर फोर्स की एक मीटिंग फोर्स के मुख्य दफ्तर भगत नगर नज़दीक मॉडल टाउन होशियारपुर में फोर्स के जिला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ की अध्यक्षता में हुई, जिसमें फोर्स के धाकड़ पंजाब प्रधान बीरपाल ठरोली, दोआबा प्रधान नेकू अजनोहा और जिला सीनियर उप-प्रधान सतीश कुमार शेरगढ़ वशेष तौर पर शामिल हुए।

मीटिंग को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी ने भारत के हर धर्म, हर मजहब को संविधान के माध्यम से बराबरी के हक ले कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि बेगमपुरा टाइगर फोर्स पूरे पंजाब में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए पूरी लगन और ईमानदारी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी द्वारा की गई निस्वार्थ सेवाओं को भारत के लोगों द्वारा बड़ी शिद्दत से याद किया जाता है।

उन्होंने कहा कि भारत के संविधान के रचयिता और दबे-कुचले लोगों के लिए लड़ने वाले बाबा साहेब जी को एक महान व्यक्ति के रूप में भी याद किया जाता है।  उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी द्वारा दिया गया अनेकता में एकता की धारणा का मूल सिद्धांत कई चुनौतियों के बावजूद आज भी बरकरार है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान को विश्व के सबसे बढि़या संविधानों में से एक माना गया है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब जी द्वारा लिखे संविधान में भारत के हर नागरिक, खासकर दबे-कुचले लोगों के अधिकारों की लगातार रक्षा का प्रबंध किया है। नेताओं ने डॉ. भीम राव अंबेडकर जी को याद करते हुए कहा कि हमें ऐसी महान और दूरदर्शी शखि़्सयत को एक विशेष वर्ग तक सीमित नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर जी द्वारा बनाया गया संविधान सभी वर्गों को बराबर सुरक्षा प्रदान करता है। नेताओं ने कहा कि बेगमपुरा टाइगर फोर्स द्वारा गाँवों में जाकर हरेक वर्ग के लोगों को संविधान के बारे में जागरूक किया जाएगा और संविधान में दर्ज उनके अधिकारों और फर्जों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इस मौके पर दूसरों के अलावा रवि सुंदर नगर, सोनू सुंदर नगर, बाली फतेहगढ़, सुक्खी फतेहगढ़, अमन, मनीष, हरप्रीत हैप्पी, आदि हाजिर थे।